Breaking News

अबकी बार भाजपा गठबंधन 400 पार सीटें लाएगा: अनुप्रिया पटेल

रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के बछरांवा इलाके में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के एक जनसभा में बुधवार को दावा किया कि अबकी बार भाजपा गठबंधन 400 पार सीटें लाएगा।

रायबरेली में आज केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भारतीय जनता पार्टी लोक सभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थनमें किदवई पार्क बछरावा में “एक जनसभा” को संबोधित किया जिसमे ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा भी मौजूद रहे।

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा “ आज हम अपने पूरे 5 साल का हिसाब किताब लेकर आपके पास आए, हमारी नीयत साफ है इसीलिए हमने अपनी जनता से मोदी की गारंटी वाली बात कही। हमने जो वादा जनता से किया उन सारे वादों पर हम खरे उतरे ,हमारी जितनी भी योजनाएं हैं उन योजनाओं का शत प्रतिशत रूप से अनुपालन हुआ है। जीतने के बाद कितनी बार यहां की पूर्व सांसद आई हैं और जो आप लोगों के बीच में कांग्रेस के लिए वोट मांग रहीं हैं वह किसके सुख-दुख में आई है। कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैला रही है आप सभी लोग इनके झांसे में ना आएं। भाजपा गठबंधन ही देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने का कार्य कर रही है।”

उन्होंने कहा 5 साल में मतदान पर्व आता है जो लोकतंत्र को भारत में मजबूत करता है यह एक महापर्व है । इसमें आपको अपना मत दे करके एक समृद्ध सरकार भारत को देनी है । अपना अमूल्य मत दे करके इस महापर्व में आपको प्रजातंत्र को और मजबूत करना है यह आपका कर्तव्य है वोट सिर्फ मात्र वोट नहीं है यह एक प्रजातंत्र के महापर्व में आपका अपना सहयोग भी है जिससे कि भारत राष्ट्र और भी मजबूत राष्ट्र होगा।

आज हम अपने 5 वर्षों का पूरा लेखा-जोखा लेकर के आपके सामने आए हैं। हमारी सरकार ने गरीबी से बाहर निकालने के लिए बहुत सारे काम किए हैं ।प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को आवास दिए गए हैं । लोग झुग्गी झोपड़ियां से भी बाहर आए। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए उज्जवला गैस, शौचालय की व्यवस्था, आयुष्मान कार्ड,किसान सम्मान निधि, सुकन्या सम्रद्धि योजना इसके अलावा और भी बहुत सारे कार्य जिनका वादा हमारी सरकार ने किया था, वह सारे वादे पूरे किए गए|

इन्होंने कहा कि आज गठबंधन सरकार बेनकाब हुई है उन्होंने बिना संविधान की चिंता किए हुए देश पर आपातकाल ठोकने का काम किया था। इतिहास रहा है कि पांच दशक तक सत्ता संभाली मंडल कमीशन लाकर के तरह-तरह की दुर्व्यवस्थाएं पैदा कीं1 हमारे शीर्ष नेताओं ने पिछड़ों के लिए काम किया हमारे मोदी जी ने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया यहां तक की भारत में भारतीय शिक्षा प्रणाली लाने का भी कार्य किया है। आरक्षण पर भी बहुत सारा काम किया है जरूरतमंदों को चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में तरह-तरह के योगदान देने का काम किया है|

नगर विकास उर्जा मंत्री ए के शर्मा ने भी नगर विकास,व उर्जा पर प्रकाश डालते हुए अपने विभागों की योजनाओ व किये गए कार्यो व मोदी की गारंटी व केंद्र एवं राज्य द्वारा किये गए 10 वर्षो के कार्यो को जनता के समक्ष रखा |

लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि मै पिछले चुनाव के बाद भी पांच वर्षों से जनता के सुख,दुःख,में सदैव खड़ा रहा आगे भी जीवन भर आपके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहूंगा|

इस दौरान प्रत्याशी ने केंद्र और राज्य की जन कल्याण कारी विस्तृत एक एक योजनाओ को जनता को अवगत कराया मंच पर उपस्थित, प्रदेश सरकार के चिकित्सा मंत्री नरेंद्र शिव पटेल, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, मारुति मिश्रा, शरद सिंह, सरोज गौतम, शिवम मिश्रा, जिमी खान, शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, विक्रांत अकेला, नरेंद्र चौधरी, परवेज वर्मा, पवन वर्मा,भाजपा व अपना दल के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।