नयी दिल्ली, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि ‘नयी मंजिल’ योजना के तहत पिछले दो वर्षों में अल्पसंख्यक समुदायों के एक लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया कराये गए हैं।
नकवी ने कहा, ‘अल्पसंख्यक मंत्रालय की “नयी मंजिल” योजना के तहत पिछले 2 वर्षों में 1 लाख से ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को रोजगार या रोजगार के अवसर मुहैया कराये गए हैं। ‘
पढ़ाई के बीच में ही स्कूल छोड़ने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों या धार्मिक शिक्षण संस्थानों में पढ़े-लिखे युवाओं को एकीकृत शैक्षिक एवं आजीविका प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ‘नयी मंजिल’ योजना चलाई जा रही है।