अब आम आदमी को भी मिलेगी हाईटेक स्वास्थ्य सुविधायें- रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री
September 7, 2017
लखनऊ, पर्यटन एवं बाल विकास राज्य मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने लखनऊ के उजरियांव ई-नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि अब आम आदमी भी हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेगा। यह जानकारी यूपी मे राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की महाप्रबंधक ऊषा गंगवार ने दी.
कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि योगी सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र मे यूपी मे अत्याधुनिक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये संकल्पित है। ई-नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से अब आम आदमी भी हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेगा। शीघ्र ही ई नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं मे भी ईजाफा होगा।
मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत, यूपी मे राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत लखनऊ मे संचालित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों मे से दो नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजरियांव और जियामऊ को ई नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप मे उच्चीकृत करने के लिये, चयनित किया गया। जिसके अंतर्गत, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पूर्णतया डिजिटिलीकरण किया गया।
यह प्रोजेक्ट हेल्थकेयर व आईटी के क्षेत्र मे कार्यरत धनुष इनफोटेक द्वारा कारपोरेट सोशल रिसपांसबिलिटी योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप मे किया जा रहा है। इस अवसर पर, धनुष इनफोटेक के एमडी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।