लखनऊ, जीरो प्लस ब्रांड ने ‘दलित शर्ट’ की एक सीरीज लांच किया है. ट्रायल के लिए अभी ये शर्ट सोशल नेटवर्क की मदद से बेची जा रही हैं. ट्रायल के बाद ये शर्ट दलितशॉप डॉटकॉम नाम की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी.
एक दलित उद्योगपति ने बदली, सैकड़ों की किस्मत
दलित चिंतक चंद्रभान प्रसाद ने ‘दलित फूड्स’ के बाद ‘दलित शर्ट’ की एक सीरीज को लांच किया है. चंद्रभान प्रसाद के अनुसार इन शर्ट में इस्तेमाल होने वाला कपड़ा बाज़ार में उपलब्ध बेहतरीन फेब्रिक से बनवाया जा रहा है. मोटे तौर इस सीरीज में तीन प्रकार की शर्ट बनाई जा रही हैं. पहली श्रेणी में सुपरफाइन कॉटन में सफेद और नीले रंग की शर्ट रखी गई हैं. दूसरी श्रेणी में ईजिप्ट के गीज़ा कॉटन की शर्ट बनाई जा रही हैं. और तीसरी श्रेणी में यूरोपीय लाइलॉन की शर्ट लांच की जा रही है.
आईआईटी प्रवेश परीक्षा में, दलित छात्र ने रच दिया इतिहास
दलित चिंतक का कहना है कि सुपरफाइन कॉटन की शर्ट की कीमत 995 से लेकर 1595 रुपए के बीच है जबकि गीज़ा कॉटन वाली शर्ट की कीमत 1195 से लेकर 1900 के बीच रखी गई हैं. फन्होने बताया कि यह कीमत लागत से बस नाममात्र मुनाफे पर रखी गई है जबकि इन्हीं श्रेणियों में स्थापित ब्रांडों की कमीज़ों की कीमत चार से आठ हज़ार तक के बीच होती है.चंद्रभान प्रसाद के अनुसार चूंकि हम इसे सीधे बेच रहे हैं, इसलिये हमारी शर्ट्स की कीमतें कम हैं.
गरीब दलित की बेटी बनी आईएएस- सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
दलित चिंतक चंद्रभान प्रसाद ने ‘दलित फूड्स’ के बाद ‘दलित शर्ट’ की लोंचिंग को सीधे दलित अस्मिता से जोड़तें हैं. उनका कहना है कि आज तक देश में दलितों के ब्रांडों को स्थापित करने का इससे पहले कोई गंभीर प्रयास नहीं हुआ है, जबकि देश में दलित अमीरों की,एक अच्छी खासी तादाद है.
जितना वेतन लोग पूरे साल मे नही पाते, उससे ज्यादा ये मैडम रोज लेतीं हैं…
उन्होने बताया कि हम इस कमीज़ के माध्यम से दलितों का एक अखिल भारतीय ब्रांड स्थापित करेंगे. ये शर्ट दलितों के संपन्न मध्य वर्ग के सपनों को नई पहचान तो देगी ही साथ यह गरीब दलितों के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनेंगी और उन्हें जीवन में आगे आने और सफलता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित भी करेगी.उनका दावा है कि जब ये शर्ट के आॅनलाइन और बड़े मॉलों में बिकती हुई दिखेगी तो दलितों का आत्मसम्मान और स्वाभिमान बढ़ेगा.
बाबरी केस- सभी 12 आरोपियों पर आरोप तय, चलेगा आपराधिक साजिश का मामला
बाबरी केस- आडवाणी सहित सभी 12 आरोपियों को मिली जमानत, फैसला सुरक्षित