Breaking News

अब सरकारी धन का दुरूपयोग करने वाली एनजीओ की खैर नही…

नई दिल्ली,  केन्द्र सरकार की एजेन्सी कपार्ट ने आज उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि उसने धन के गबन, या उन्हें दिये धन के वितरण में दुरूपयोग के आरोपों मेें विभिन्न गैर सरकारी सरकारी संगठनों के खिलाफ 159 प्राथमिकियां दर्ज करने की सिफारिशें की हैं।

ग्रामीण विकास मत्रालय के अधीन काम करने और ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले संगठनों में धन वितरण करने वाली एजेन्सी कपार्ट ने कहा कि शुरू में उसने 718 गैर सरकारी संगठनों को सही प्रक्रिया का पालन नहीं करने और अपने खातों का विवरण पेश नहीं करने के कारण काली सूची में रखा था। प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ को इस एजेन्सी ने सूचित किया कि बाद में इस सूची से 15 गैर सरकारी संगठनों को हटा लिया गया था क्योंकि उन्होंने खातों के मानदंडों का पालन कर लिया था। शीर्ष अदालत ने 10 जनवरी को कहा था कि सार्वजनिक धन बगैर हिसाब किताब नहीं रखा जा सकता और जो भी इसका गबन कर रहे हैं उन पर मुकदमा चलाना जाना चाहिए।

इस संबंध में एक जनहित याचिका दायर किये जाने के छह साल बाद भी कोई नियामक तंत्र बनाये की दिशा में कोई कदम उठाये नहीं जाने से नाखुश शीर्ष अदालत ने केन्द्र और उसके विभागों से कहा था कि वे लाखों गैर सरकारी संगठनसों, समितियों और स्वैच्छिक संगठनों को करोड़ों रूपए दे रही है परंतु इस धन का आडिट नहीं होने के परिणामों के प्रति जागरूक नहीं है। पीठ ने यह भी चेतावनी दी थी कि इन संगठनों को महज काली सूची में डालना पर्याप्त नहीं है और उनके खिलाफ कपार्ट या दूसरे सरकारी विभागों से धन प्राप्त करने वाले ऐसे संगठनों के खिलाफ सार्वजनिक धन के दुरूपयोग के आरोप में दीवानी और आपराधिक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने सितंबर 2015 को शीर्ष अदालत को सूचित किया था कि तीस लाख से अधिक गैर सरकारी संगठनों में दस फीसदी से भी कम संगठनों ने अपने रिटर्न या बैलेंस शीट और दूसरे वित्तीय विवरण संबंधित प्राधिकारियों के यहां दाखिल किये थे।