Breaking News

अब सांसद कोटे से केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन नहीं होंगे

नई दिल्ली,  केंद्रीय विद्यालय  में 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए मंत्री एवं सांसदों का कोटा खत्म कर दिया गया है। साथ ही दाखिला प्रक्रिया 15 मई तक पूरा करने का निर्णय लिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय विद्यालय संगठन की बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में ये अहम फैसले लिए गए है।

अभी तक सिर्फ 10वीं एवं 12वीं में कोटे की मनाही थी। एक सांसद का 10 सीटों का कोटा होता है। सांसदों से कहा गया कि वे अन्य कक्षा में दाखिले के लिए 16 अप्रैल तक अपने कोटे की सिफारिशें केंद्रीय विद्यालय को भेज दें। वही दूसरी ओर बिहार के औरंगाबाद में एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है। यह बिहार सरकार के विद्युत उपक्रम एनपीवीसीएल के सहयोग से स्थापित होगा। इसी सत्र में यह शुरू हो जाएगा।