Breaking News

अब सीधे हवाई अड्डे से जुड़ेगी लखनऊ मेट्रो

metroलखनऊ, राजधानी के अमौसी हवाई अड्डे से लखनऊ मेट्रो को जोड़ा जाएगा ताकि यात्री विमान से उतरने के बाद चंद कदम चल कर सीधे मेट्रो में बैठ सकें। एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक लाख वर्ग मीटर के हिस्से में टर्मिनल-3 का निर्माण किया जाना है। साथ ही मौजूदा अन्तरराष्ट्रीय टर्मिनल (टी-1) भी नए टर्मिनल-3 में शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 के ठीक बाहर भूमिगत रास्ता होगा, जो सीधे मेट्रो स्टेशन तक जाएगा। यानी जो विमान तक यात्री कैब या निजी गाड़ी से जाना चाहे वह टर्मिनल के सामने सड़क पर खड़े अपने वाहन पर बैठकर जा सकेंगे। वहीं, जो यात्री मेट्रो से जाना चाहते हैं वे सीधे स्टेशन पहुंच जाएंगे। भूमिगत रास्ता होने की वजह से मेट्रो के यात्रियों के कारण एयरपोर्ट पर ट्रैफिक की दिक्कत नहीं आएगी। अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में एयरपोर्ट के अन्तरराष्ट्रीय टर्मिनल के सामने मेट्रो स्टेशन का निर्माण शुरू हो चुका है। काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि कुछ माह में यह स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को मौसम की मार से बचाने के लिए यहां के टोल चेक पोस्ट पर आकर्षक शेड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए डिजाइन तैयार कर लिया गया है। फिलहाल अभी एयरपोर्ट टोल के दो चेक पोस्ट हैं। एक जगह टोकन लेना होता है और दूसरी जगह आठ मिनट से ज्यादा समय लग जाने पर भुगतान करना होता है। बारिश के दौरान यहां रुकने वाले यात्रियों के बचाव के लिए कोई शेड नहीं है। अब एयरपोर्ट इंजीनियरों ने शेड का ऐसा डिजाइन तैयार किया है जिसके नीचे से बस और कार दोनों आसानी से गुजर सकती हैं। मुख्यालय से अनुमति मिल जाने के बाद जल्द ही यहां निर्माण शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *