नई दिल्ली, भारत के दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा ने एक बड़ा खुलासा किया है। बिंद्रा ने ये राज खुद को लेकर खोला है। बिंद्रा का कहना है कि वह 2014 में एपिलेप्सी का शिकार हो गए थे और 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स व 2016 रियो ओलंपिक्स के दौरान इससे जूझ रहे थे। अभिनव बिंद्रा ने इसके साथ ही साथ इस बात से भी इंकार किया कि वो एपिलेप्सी की वजह से रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिंद्रा ने कहा, मेरी इस स्थिति की वजह से रियो में मेरे हाथ कांप रहे थे और मैं उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया, जितना मुझे करना चाहिए था। अभिनव बिंद्रा भारत के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता है। रियो ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा कोई पदक नहीं जीत पाए थे। अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक के दौरान 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल इवेंट में पहुंचे थे और वो चौथे स्थान पर रहे थे।