अभिनेता राजपाल यादव एकबार फिर सक्रिय, मिले शिवपाल सिंह से
October 11, 2017
लखनऊ, बालीवुड मे अपने अभिनय का लोहा मनवाने के बाद, अभिनेता राजपाल यादव राजनीति मे धमाल करना चाह रहें हैं. राजपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव से मिलकर सरगर्मी पैदा कर दी है.
शिवपाल सिंह यादव ने,अभिनेता राजपाल यादव से अपनी मुलाकात को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया. उन्होने राजपाल यादव के साथ अपनी तीन फोटो,#जीवनहंसनेकानाम हैशटैग के साथ शेयर कीं. उन्होने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि – लखनऊ से रंगमंच की बारीकियां सीखकर मुंबई सिल्वर स्क्रीन पर धाक ज़माने वाले राजपाल यादव ने शिष्टाचार भेंट की.
यूपी के शाहजहांपुर से ताल्लुक रखने वाले राजपाल यादव, यूपी विधान सभा चुनाव के बाद एकबार फिर यूपी मे सक्रिय हो रहें हैं. राजपाल का परिवार मूलत: खेती-बाड़ी के काम में लगा हुआ है. वह कहते हैं कि उनके परिवार की गिनती बरेली क्षेत्र के पांच प्रमुख कृषि उत्पादकों में होती है.
वह अपने राजनैतिक दल सर्व समभाव पार्टी के जरिये लोगों के दुखों को दूर करने के लिए सियासी पारी खेलने की तैयारी में हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए गत फरवरी-मार्च में हुए चुनावों के ऐन पहले अपनी पार्टी बनाई थी. हालांकि विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी का प्रदर्शन खासा निराशाजनक रहा.
लेकिन राजपाल यादव इससे बिल्कुल भी निराश नही हैं, उनका कहना है कि-‘असलियत तो यह है कि हम चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरे ही नहीं थे। हम तो बस लोगों के जेहन में अपनी जगह बनाना चाहते थे।’ उनके पांच भाईयों में से दो भाई-श्रीपाल यादव और राजेश राजेश यादव सर्व समभाव पार्टी का कामकाज संभालते हैं. जबकि वह स्वयं पार्टी के ‘स्टार प्रचारक’ हैं। उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न चार टायरों का सेट है.