लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा है कि अमर सिंह की साजिश नाकाम हो गई. नेताजी अखिलेश से बात कर सभी मसलों को सुलझा लेंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश और मुलायम सिंह की मुलाकात से ही बात बनेगी. मुलायम सिंह यादव ने भाई रामगोपाल यादव को अखिलेश से बात करने के लिए लखनऊ भेजा था.
रामगोपाल यादव ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का पार्टी से कोई लगाव नहीं है. उन्होंने कहा कि जो समाजवादी नहीं वो मुलायमवादी भी नहीं हो सकते. कुछ लोग नेताजी के सीधेपन का फायदा उठा रहे हैं. रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर अमर सिंह नहीं सुधरे तो पार्टी और कार्यकर्ता उनका इंतजाम कर देंगे.
रामगोपाल यादव ने कहा कि नेताजी ने फोन कर अखिलेश को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए कहा. नेताजी के आदेश के बाद तर्क की कोई नहीं गुंजाइश थी, इसलिए मुझे हटाना पड़ा. उन्होंने कहा कि यहां गलती हुई. अखिलेश को हटाने से पहले उनसे पूछ लेना चाहिए था.उन्होंने कहा कि कुछ लोग शिवपाल की छवि ख़राब करने की कोशिश और अखिलेश को बर्बाद करने की बात करते हैं.
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पार्टियां नीतियां तय करती है जिस पर सरकार अमल करती है , दोनों का काम अलग अलग है. शिवपाल को संगठन का लंबा अनुभव है और अखिलेश मुख्यमंत्री हैं, वह चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं. अखिलेश सीएम फेस हैं और कमजोर नहीं हुए हैं.