अमित शाह ने कहा,देश के 14 करोड़ परिवारों को शुद्ध पानी पहुंचाने का संकल्प
September 1, 2019
सिलवासा, केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि सरकार ने देश के 14 करोड़ परिवारों के घर में शुद्ध पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है।
श्री शाह ने आज केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में 90 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कई वर्षों से यहां के लोग विकास की वाट जोह रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्षों से संघ शासित प्रदेश के विकास के कामों की अनदेखी होती रही।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने अक्षय पात्र के रसोई घर का आज लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 1400 करोड रुपये के कार्यों का शिलान्यास किया था वे सारे कार्य अपनी गति से आगे बढ़ रहे हैं। उनहोंने कहा आज यहां मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहा है तब इस मेडिकल कॉलेज के बच्चों को देखकर बहुत खुशी हो रही है। ये बच्चे डॉक्टर बनकर केंद्र शासित प्रदेश की सेवा करेंगे।
श्री शाह ने कहा प्रधानमंत्री ने पहली बार जल शक्ति मंत्रालय की शुरूआत की है। आने वाले दिनों में भारत जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देशों को जल की बड़ी समस्या होने वाली है। प्रधानमंत्री ने देश के 14 करोड़ परिवारों के घर में शुद्ध पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है। वर्ष 2022 में जब देश आजादी के 75 वर्ष मना रहा होगी तब हर नागरिक को शुद्ध पानी उसको प्राप्त होगा। मेरा मानना है कि इससे बड़ा सेवा का कार्य कोई हो नहीं सकता।
श्री शाह ने कहा मैं यहां नागरिकों विशेषकर माताओं को अपील करने आया हूं जब आप घर से सब्जी लेने जाते हैं तो प्लास्टिक की थैली में सब्जी लेकर आते हैं। वह प्लास्टिक की थैली आप कचरे में डालते हैं। जब प्लास्टिक की थैली जमीन के अंदर जाती है तो वह बारिश के पानी को जमीन के अंदर उतरने से रोकती है। हमें कल्पना नहीं है कि हम देश का कितना बड़ा नुकसान कर रहे हैं। हमें प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग रोकना होगा।”