वाशिंगटन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हुए धोखाधड़ी का नये सबूतों के साथ शीघ्र ही खुलासा करेंगे।
श्री ट्रम्प एक बयान में कहा है कि इस बात के सबूत हैं कि चुनाव में ऐसी धोखाधड़ी और अनियमितताओं का पता चला है , जो देश में कभी नहीं हुए। इनमें न्यादातर मामले पहले से ही सार्वजनिक हैं और निकट भविष्य में बहुत कुछ सामने आयेगा।
उन्होंने अमेरिकी मीडिया पर चुनावी धोखाधड़ी को छुपाने के अपने आरोपों को दोहराया और कहा कि सभी 50 राज्यों द्वारा आधिकारिक रूप से चुनाव परिणामों को घोषित किये जाने के बाद 14 दिसंबर को श्री जो बिडेन की जीत की पुष्टि की गयी जबकि वह चुनाव के फर्जी होने की बात पर लगातार जोर दे रहे थे।