बीजिंग, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि हाल में चीन के प्रति अमेरिका के राजनीतिक कदमों से दोनों देशों के बीच संबंधों में गंभीर मुश्किलें सामने आयी है।
चाइना सेंट्रल टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक श्री जिनपिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से फोन पर बातचीत के दौरान यह मंतव्य जाहिर किया।
चीनी राष्ट्रपति ने कहा, “चीन के प्रति अमेरिकी नीति ने कुछ समय के लिए द्विपक्षीय संबंधों में गंभीर मुश्किलें पैदा की हैं, जो दोनों देशों के लोगों के बुनियादी हितों के साथ ही विश्व में सभी देशों के हितों के अनुरूप नहीं है।”