Breaking News

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण पर खर्च होंगे, 1360 करोड़

 

U.S. President Obama pauses while speaking about immigration reform during a visit to Del Sol High School in Las Vegas, Nevadaवॉशिंगटन,  डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को शपथ लेंगे। इसके बाद एक हफ्ते तक समारोह चलते रहेंगे। इनॉग्रेशन डे और आगामी हफ्ते के दौरान करीब 1360 करोड़ रुपए (20 करोड़ डॉलर) खर्च होने की संभावना है। यह राशि उस दौरान मौसम और भीड़ पर भी निर्भर करती है। वर्ष 2009 में ओबामा के शपथ समारोह पर 360.4 करोड़ रुपए (5.3 करोड़ डॉलर) खर्च हुए थे। इस हिसाब से ट्रंप की शपथ पर 999.6 करोड़ अधिक खर्च होने का अनुमान है। ट्रंप की शपथ पर खर्च पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों के मुकाबले कम होगा या अधिक इसका आकलन शपथ के बाद ही हो पाएगा, लेकिन यह इतिहास की अन्य शपथ में सर्वाधिक होगा। शपथ समारोह का खर्च कौन वहन करेगाः- शपथ समारोह का खर्च संयुक्त कांग्रेस समिति, राष्ट्रपति के उद्घाटन समिति, संघीय सरकार, राज्य और स्थानीय सरकारें वहन करेंगी। सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि यह खर्च निजी दानदाताओं और करदाताओं के पैसे से भुगतान किया जाएगा। कितनी सुरक्षाः- एक हफ्ते के दौरान 28 हजार से अधिक जवान कमान संभालेंगे। इनमें तीन दर्जन स्टेट, लोकल व फेडरल एजेंसियों, सीक्रेट सर्विस, एफबीआई और नेशनल गार्ड शामिल हैं। सुरक्षा पर करीब 680 करोड़ रुपए (10 करोड़ डॉलर) खर्च होगा। यह खर्च फेडरल सरकार वहन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *