वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार्यक्षमता से अधिकांश अमेरिकी निराश हैं और यह बात एक सर्वे के दौरान सामने आयी है। एक नये सर्वे के तहत कराए गए मतदान के अनुसार, अमेरिकी मतदाता जिन्होंने ट्रंप को राष्ट्रपति बनाया था अब उनके प्रदर्शन को नकार रहे हैं। बुधवार को रिलीज हुए एक राष्ट्रीय सर्वे में क्विन्नीपिएक यूनिवर्सिटी में ट्रंप के प्रदर्शन के पक्ष में 38 फीसद वोटिंग हुई जबकि 55 फीसद ने विपक्ष में वोट डाला। 20 जनवरी को हुए ट्रंप की ताजपोशी के तुरंत बाद क्विन्नीपिएक द्वारा कराए गए सर्वे में 42 फीसद अमेरिकी मतदाताओं ने पक्ष में वोट डाला था जबकि 51 फीसद विपक्ष में थे। उसके बाद ट्रंप ने कई विवादित काम किए जिसमें आव्रजन और नए निर्वासन नीतियों संबंधित उनके कार्यकारी आदेश शामिल हैं।
सर्वे के अनुसार, 38 फीसद अमेरिकी मतदाताओं का कहना है कि वे ट्रंप पर सही काम के लिए भरोसा करते हैं जबकि 61 फीसद का कहना है कि ट्रंप कभी कभार ही सही काम करते हैं। अधिकांश मतदाताओं ने कहा कि उनका मानना है कि ट्रंप इमानदार नहीं हैं और उनमें नेतृत्व की अच्छी क्षमता नहीं है। 36 फीसद महिलाओं और 41 फीसद पुरुषों ने ट्रंप के प्रदर्शन का समर्थन किया है। राष्ट्रपति के लिए असहमति व्यक्त करने वाले 38-55 फीसद स्वतंत्र मतदाता हैं। 58 फीसद अमेरिकी मतदाताओं का कहना है कि ट्रंप के क्रियाकलाप से देश को बांटा जा रहा जबकि 36 फीसद का कहना है कि वे देश को एक करने का काम कर रहे हैं। क्विन्निपिएक यूनिवर्सिटी ने 16 से 21 फरवरी तक देश में 1,323 मतदाताओं को लेकर यह सर्वे किया है।