Breaking News

अरविंद केजरीवाल की पत्नी अब नौकरी नही करेंगी

Arvind Kejriwalनई दिल्ली, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने इंडियन रेवेन्यु सर्विस से वीआरएस ले लिया है। उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में करीब 22 साल तक जॉब करने के बाद इस छोड़ने का फैसला लिया।  सुनीता केजरीवाल की पोस्टिंग दिल्ली में इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) में कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स के पोस्ट पर थीं। सूत्रों ने बताया कि सुनीता ने इस साल की शुरुआत में वीआरएस की मांग की थी, जिस पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ डाइरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) ने अब आधिकारिक आदेश जारी किया है।

सुनीता का वीआरएस 15 जुलाई से प्रभावी होगा। वह अपने पेंशन लाभों को पाने की हकदार होंगी, क्योंकि वह 20 साल से अधिक समय तक सेवा में कार्यरत रही हैं। 51 वर्षीय सुनीता 1993 बैच की आईआरएस अधिकारी हैं।जहां मुख्यमंत्री बनने के बाद भी केजरीवाल ने लालबत्ती ठुकरा दी, वहीं सुनीता लालबत्ती की गाड़ी से ही दफ्तर जाती रहीं. मुख्यमंत्री बनने से पहले केजरीवाल भी इंडियन रेवेन्यु सर्विस में बतौर जॉइंट कमिशनर पोस्टेड थे। साल 2006 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर अन्ना के आंदोलन में जुड़ गए थे। बाद में उन्होंने राजनीतिक पार्टी बना ली।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *