Breaking News

अर्जुन ने 10 मीटर में जीता खिताब,​आशी ने 50 मीटर में तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

भोपाल,  राष्ट्रीय चयन ट्रायल में बुधवार को पेरिस ओलंपिक कोटाधारी अर्जुन बबूता ने लगातार दूसरा खिताब जीता और एशियाई खेलों में तीन पदक जीतने वाली आशी चौकसी ने जीत के दौरान विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

आशी चौकसे ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड स्कोर को बेहतर बनाया। राइफल शूटर ने चौथे ट्रायल के लिए क्वालीफिकेशन राउंड में 597 (42गुणा) के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। जो नॉर्वे के जेनी स्टेन और अमेरिका की सेगेन मैडालेना द्वारा संयुक्त रूप से रखे गए वर्तमान विश्व रिकॉर्ड से एक अंक अधिक है।

चौकसे ने बाद में 461.8 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई। विदरसा विनोद 457.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं जबकि हिमानी पूनिया 446.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। चौकसे ने एशियाई खेल 2023 में इसी श्रेणी में कांस्य पदक और टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में, अर्जुन बाबूता ने 252.5 की शूटिंग के बाद चौथा ट्रायल जीता। श्री कार्तिक सबरी राज 252.2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि राजस्थान के यश वर्धन 230.8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।