नयी दिल्ली, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि उनका मंत्रालय देश में विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय की स्थापना कर रहा है और इसमें अगले वर्ष से शैक्षणिक सत्र शुरू कर दिया जाएगा।
नकवी ने आज यहां आल इंडिया वक्फ कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि देश में इस तरह के पांच विश्व विद्यालय स्थापित होंगे और उनमें अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए लगभग सभी विषयों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए काम इसी वर्ष शुरू कर दिया जाएगा और अगले साल तक वहां शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कर दी जाएगी ।
उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने विश्व स्तरीय इन संस्थानों की स्थापना के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति इस बारे में जो रिपोर्ट देगी उसके आधार पर इन संस्थानों की स्थापना के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। समिति रिपोर्ट तैयार कर रही है।