नई दिल्ली, अभिनेता बोमन ईरानी का मानना है कि असफलता के बिना सफलता का कोई मजा नहीं है। बोमन ने शुक्रवार को फिक्की महिला संगठन द्वारा आयोजित सत्र द जर्नी: लाइफ, लर्निग एंड लीडरशिप लेसन्स के दौरान कहा, जिंदगी में असफलता के बिना सफलता हासिल करने का कोई मजा नहीं है। मैं भाग्य में भरोसा रखता हूं, लेकिन फिल्म उद्योग में ब्रेक मिलने के मामले में कड़ी मेहनत का अधिक महत्व है।
उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि अगर कोई व्यक्ति मेहनती है, वह जानता है कि कलाकार बनने के लिए क्या जरूरी है तो मुझे लगता है कि वह जिंदगी में कभी न कभी अपने लक्ष्य को जरूर हासिल कर लेगा। बोमन ने फिल्मकार राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा, मेरे लिए फिल्म हासिल करना मुश्किल नहीं था, लेकिन मैंने फिल्मों में आने से पहले वर्षो संघर्ष किया। ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के लिए जिंदगीभर मेहनत करनी पड़ती है। मुन्ना भाई एमबीबीएस मिलने से पहले मैं 14 साल थियेटर में मेहनत कर चुका था।