नई दिल्ली, केंद्र के सत्तारूढ़ राजग गठबंधन की सहयोगी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी और विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए लोकसभा में नारेबाजी की। वाईएसआर कांग्रेस के चार सदस्य हाथों में पर्चे लिए हुए अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे। उधर तेलुगु देशम पार्टी के सदस्य भी अपने हाथों में पर्चे लेकर अग्रिम पंक्तियों में आकर नारेबाजी करने लगे। ये सदस्य चाहिए चाहिए, स्पेशल स्टेटस चाहिए के नारे लगा रहे थे। अध्यक्ष ने इन सदस्यों से अपने स्थान पर आने की अपील करते हुए कहा कि वह उन्हें शून्यकाल में अपने इस मुद्दे को उठाने का मौका देंगी लेकिन सदस्य उनकी बात से संतुष्ट नहीं हुए। पूरे प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों की नारेबाजी जारी रही। तेदेपा तेलंगाना राज्य बनने के बाद आंध्र प्रदेश को वांछित धनराशि नहीं दिए जाने को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार से नाखुश है। भाजपा और तेदेपा के बीच तनाव इस कदर बढ़ चुका बताया जाता है कि एन चंद्रबाबू के नेतृत्व वाली तेदेपा राजग से बाहर भी जा सकती है।