कराची, अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज अब पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा बनाए जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हफीज के बॉलिंग एक्शन को हरी झंडी दे दी। हफीज ने कहा, ये मेरे लिए बहुत अच्छी खबर और एक बड़ा लम्हा है क्योंकि मैं हमेशा से टीम में बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर अपना योगदान देना चाहता था। गौरतलब है कि हफीज के एक्शन पर शिकायत होने के बाद उनकी गेंदबाजी पर प्रतिबंध लग गया था। फिर उन्होंने नियमों के हिसाब से अभ्यास के जरिए अपने एक्शन में सुधार किया और 17 नवंबर को ब्रिस्बेन के नेश्नल क्रिकेट सेंटर में हुए टेस्ट के बाद ये साफ हो गया कि उनका नया एक्शन नियम मुताबिक 15 डिग्री के अंदर ही है।