Breaking News

आकाशीय बिजली के चपेट में आकर तीन की मौत

देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मारे गये तीन लोगों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि जल्द ही दी जायेगी

जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को यहां ‘ यूनीवार्ता ’ को बताया कि देवरिया जिले के तीन तहसील क्षेत्रों में तीनों लोगों की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी।

उन्होंने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम हड़हा में पंकज यादव(17), बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम बारा दीक्षित के प्रहलाद सोनकर(16) और भाटपाररानी तहसील क्षेत्र के ग्राम कल्यानी के संदीप(20) की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन प्राकृतिक हादसे में मृत तीनों लोगों के परिवार को चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि देने प्रक्रिया लगभग पूर्ण कर चुके हैं और जल्द ही सहायता राशि मृतकों के परिवार को सौंप दी जायेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com