नयी दिल्ली, आकाश वशिष्ठ (140) और प्रवीण ठाकुर (नाबाद 103) के साहसिक शतकों से हिमाचल प्रदेश ने पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ऍफ मैच को रविवार को चौथे और अंतिम दिन ड्रा करा लिया और सीधी हार से बच गया। पंजाब को पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक मिले जबकि हिमाचल के हिस्से में एक अंक आया।
पंजाब ने पहली पारी में 526 रन बनाकर 172 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। हिमाचल ने कल अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक पांच विकेट खोकर 151 रन बनाये थे और उस पर हार का खतरा मंडरा रहा था।
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आकाश वशिष्ठ ने 36 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। ऋषि धवन चार रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में 172 के स्कोर पर आउट हुए। आकाश को इसके बाद प्रवीण के रूप में एक अच्छा जोड़ीदार मिला और दोनों ने सातवें विकेट के लिए 162 रन की बड़ी साझेदारी की । यह साझेदारी आकाश के रन आउट होने से टूटी।
आकाश ने 196 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 140 रन बनाये। प्रवीण ने फिर मयंक डागर के साथ आठवें विकेट के लिए 52 रन जोड़कर पंजाब की सीधी जीत हासिल करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। प्रवीण ने 163 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाये जबकि डागर ने 42 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। पंजाब की तरफ से मयंक मार्कंडेय ने 103 रन देकर तीन विकेट लिए।