आगरा में शुरू हुई,वोडाफोन की 4जी सेवा

voda-fone070120171483760425_storyimageआगरा,  दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने आज से आगरा में अपनी 4जी सेवा शुरू कर दी।
कंपनी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सर्किल के कारोबार प्रमुख दिलिप कुमार गंटा ने कहा ष्देहरादूनए हरिद्वाराए अलीगढ़ और अब आगरा के बाद हम चरणबद्ध तरीके से जल्द ही पूरे देश में अपनी 4जी सेवाएँ शुरू करेंगे।ष् उन्होंने कहा कि इस साल मार्च तक सर्किल के कई बड़े शहरों में 4जी सेवा के विस्तार की कंपनी की योजना है।
4जी नेटवर्क से जुड़ने वाले ग्राहकों को कंपनी तीन महीने तक निरूशुल्क टीवीए मूवीजए वीडिया और मूवी का ऑफर भी दे रही है। उसने कहा कि साथ ब्रिटेनए संयुक्त अरब अमीरातए तुकीए जर्मनी और यूनान समेत 35 देशों में अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग की सुविधा भी वह मुहैया करा रही है।

Related Articles

Back to top button