जमीन मजबूत करने मे जुटे अखिलेश यादव, पिछड़े वर्ग के इस वरिष्ठ नेता का मिला आर्शीवाद
February 11, 2018
लखनऊ, लगातार चुनावों मे शिकस्त खा रही समाजवादी पार्टी की जमीन मजबूत करने मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब जुट गयें हैं। पुराने रिश्तों को सहेजने, पिछड़े वर्ग मे अपनी पैठ मजबूत करने के लिये उन्होने पिछड़े वर्ग के वरिष्ठ समाजवादी नेता बेनीप्रसाद वर्मा का पैर छूकर आर्शीवाद लिया।
आज अखिलेश यादव पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा के राज्यसभा संसाद बेनी प्रसाद वर्मा के लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे। उन्होने बेनी प्रसाद वर्मा को जन्मदिन की बधाई दी, और शाल पहनाकर उनका सम्मान किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बेनी प्रसाद वर्मा के पैर छूकर आर्शीवाद लिया। उन्होने कहा कि आज गरीब, मजदूर और किसान उम्मीद भरी नजरों से समाजवादी पार्टी की ओर देख रहा है।
अखिलेश यादव ने आशा व्यक्त की है कि बेनी प्रसाद वर्मा का आशीर्वाद समाजवादी पार्टी पर हमेशा बना रहेगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे । सभी ने बुजुर्ग समाजवादी नेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनसे आर्शीवाद लिया।
बेनी प्रसाद वर्मा का जन्म 11 फरवरी, सन 1941 में बाराबंकी में हुआ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मे उनकी गिनती हैं। यूपी मे कई अहम विभागों के मंत्री रहने के साथ-साथ वह केंद्र सरकार मे भी मंत्री रहे। बेनी प्रसाद वर्मा ने 1996-98 में देवेगौड़ा के मंत्रिमंडल में केंद्रीय संचार मंत्री भी रहे। बीच मे अमर सिंह के बढ़ते प्रभुत्व के कारण उन्होने समाजवादी पार्टी छोड़ दी। 2009 में वह गोंडा निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में फिर से निर्वाचित हुए थे और जुलाई 2011 को मनमोहन सिंह सरकार में स्टील मंत्री नियुक्त किए गए। 2016 में दोबारा आप समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।
बेनी प्रसाद वर्मा समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों मे रहें हैं। पार्टी मे उनका स्थान मुलायम सिंह यादव के समय हमेशा नंबर दो का रहा। मुलायम सिंह यादव के बुरे दिनों मे हमेशा उन्होने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया। अखिलेश यादव की पुराने रिश्तों को सहेजने की यह पहल, समाजवादी पार्टी के जनाधार को मजबूत करने मे कारगर सिद्ध होगी।