लखनऊ , 23 दिसम्बर 2017, रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
रांची, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के आरोप में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सीबीआई कोर्ट ने अपने फैसले मे, छह आरोपी बरी कर दिये गयें हैं, बाकी दोषी करार दिये गयें हैं। तीन जनवरी को सजा का एेलान होगा। तब तक लालू यादव सहित सभी दोषियों को जेल मे रहना होगा।
भुवनेश्वर, ब्राह्मणों के खिलाफ बोलने पर, मुख्यमंत्री ने अपने कृषि मंत्री को बर्खास्त कर दिया है. मुख्यमंत्री ने अपने कृषि मंत्री की बर्खास्तगी को स्वीकार करने के लिए राज्यपाल को एक पत्र भी भेजा है. ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी करने वाले ओडिशा के कृषि मंत्री डॉ दामोदर राउत पर गाज गिरी है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर दामोदर राउत को उनके मंत्रालय से बर्खास्त कर दिया है.
रांची, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के आरोप में स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। फैसले पर राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने साजिश का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि सीबीआई कोर्ट ने अपने फैसले मे, एक ही मामले मे जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया गया हैं। तीन जनवरी को सजा का एेलान होगा।
लखनऊ , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया. उन्होंने बताया की बीजेपी नेताओं की किसके साथ सेटिंग है. अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी यूपीकोकाविधेयक लाकर विरोधी दलों को डराना चाहती है. सरकार की नीयत और आचरण साफ नहीं है समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करेगी.
फर्रुखाबाद , दिल्ली में वीरेन्द्र देव दीक्षित के आध्यात्मिक विश्वविद्यालय पर लगे गम्भीर आरोपों के बाद स्थानीय पुलिस ने उनके दो आश्रमों पर आज छापेमारी की। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ दीक्षित के सिकत्तरबाग एवं कम्पिल के आश्रमों पर छापेमारी की। कम्पिल में 40 और सिकत्तरबाग आश्रम में आठ संवासिनियां मिलीं।
भोपाल, यहां की एक स्थानीय अदालत ने 19 वर्षीय छात्रा से सामूहिक बलात्कार के मामले में चार लोगों को आज दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने इस घटना को लेकर दो महीने से भी कम समय में अपना फैसला सुनाया। राजधानी के हबीबगंज रेलवे स्टेशन इलाके में 31 अक्तूबर, 2017 की शाम को चार लोगों ने कोचिंग क्लास से वापस घर लौट रही छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसे जान से मारने का भी प्रयास किया था।
नयी दिल्ली, दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने दो जुड़वां बच्चों मे से एक जीवित बच्चे को भी मृत घोषित करने के सिलसिले में कथित चिकित्सा लापरवाही के मामले में शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल के नौ डॉक्टरों और दो नर्सों को एक नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि अस्पताल ने गतली से इन्हें मृत घोषित कर दिया था।
अलीगढ़, एक पुलिसकर्मी ने साजिश रचकर कोरी समाज के एक युवक की हत्या अपने तीन साथियों की मदद से कर दी। जिसको लेकर कोरी समाज आंदोलित है। लेकिन अपराधियों का खात्मा करने का दावा करने वाली योगी सरकार ने इस मामलें मे अब तक कोई कार्यवाही नही की है।जिसको लेकर कोरी समाज आंदोलित है।
संवाई माधोपुर, शहर के सीओ सुभाष मिश्रा के अनुसार नदी में गिरे यात्रियों को निकालने के लिए बचाव अभियान अभी भी जारी है। राजस्थान के संवाई माधोपुर में पुल से गुजर रही बस अनियंत्रित हो नदी में जा गिरी थी । सूत्रों के अनुसार यात्रियों से भरी ये बस काफी तेज रफ्तार में चल रही थी और अनियंत्रित होने के कारण नदी में जा गिरी। बस के नदी में गिर जाने से 30 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई घायल हैं।
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन करेंगे । 12.64 किलोमीटर लंबी यह लाइन नोएडा के बोटैनिकल गार्डन को दक्षिण दिल्ली के कालकाजी मंदिर से जोड़ती है । इस लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने से नोएडा और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा के समय में काफी कमी आएगी ।