Breaking News

आज होगा नरसिंह यादव के भाग्य का फैसला

narsing yadav-1-620x400नई दिल्ली ,नरसिंह ओलंपिक जाएंगे या नही इसका फैसला आज होगा। नरसिंह यादव के खिलाफ डोपिंग के आरोप की सुनवाई कर रहा राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी बुधवार को कोई फैसला नहीं कर सकी सुनवाई गुरूवार को भी जारी रहेगी। इससे पहले नरसिंह यादव की ओलंपिक खेलने की उम्मीदों पर  बुधवार को तब तगड़ा झटका लगा जब पांच जुलाई को हुए दूसरे डोप टेस्ट में भी वह नाकाम रहे । समझा जाता है कि 25 जून के डोप टेस्ट में नाकाम रहने पर अस्थायी निलंबन झेल रहे नरसिंह के पांच जुलाई को हुए टेस्ट के भी ए और बी नमूने पाजीटिव पाये गए । भारतीय कुश्ती महासंघ के सूत्र ने प्रतिबंधित एनाबालिक स्टेरायड मेथांडिएनोन का हवाला देते हुए बताया ,‘‘ यह वही पदार्थ है जो पहले टेस्ट में पाया गया था । इसका शरीर से बाहर जाना संभव नहीं था ।’’

नरसिंह ने दावा किया है कि उसके विरोधियों ने उसके फूड सप्लीमेंट्स और खाने में इसे मिलाया । उसके फूड सप्लीमेंट्स हालांकि टेस्ट में साफ पाये गए । डोप मामले के बाद नरसिंह की जगह 74 किलोवर्ग में प्रवीण राणा का नाम दिया गया है जिसे युनाइटेड विश्व कुश्ती ने मंजूर कर लिया । इससे पहले डोपिंग विवाद में एक दिलचस्प मोड़ आ गया है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को लेकर चल रहे डोपिंग विवाद में दखल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *