कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आधार अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) उप निदेशक दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि यूआईडीएआई, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा कुशीनगर में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके। उन्होंने बताया कि आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है। इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक है। यदि आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती है। आधार में एक ख़ास फीचर है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते हैं विशेष तौर पर पता और मोबाइल नंबर को हमेशा अपडेट रखना आवश्यक है।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपका आधार बने हुए कई वर्ष हो गए है और कभी भी आधार अपडेट नहीं कराया है तो अपना आधार अपडेट जरुर कराये। आधार अपडेट के लिए अपने पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रुपये है। आप अपने पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण ऑनलाइन पर भी अपडेट कर सकते हैं।जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रूपये है।
उन्हाेंने कहा कि कुशीनगर में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 258 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 8479 नए आधार नामांकन और लगभग 26655 आधार अपडेट किए गए हैं।
उप निदेशक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस समय फैमिली आईडी बनाने का प्रोजेक्ट भी चल रहा है। जिससे आधार के माध्यम से बेहतर सुविधाएं निवासियों को दी जा सकेंगी । इस महत्वपूर्ण कार्य में अगर आधार में पहचान के दस्तावेज तथा पते के दस्तावेज अपडेटेड हैं तो सर्विसेज डिलीवरी में ज्यादा समन्वय हो पायेगा / ज्यादा पारदर्शिता आएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार बनाये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया।
इस अवसर पर यूआईडीएआई सहायक प्रबंधक विवेक कुमार सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक सुनील कुमार त्यागी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा व संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।