नई दिल्ली, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आधार कार्ड अनिवार्य करके महिलाओं, बच्चों और अन्य को कल्याण योजनाओं के फायदों से वंचित करने तथा उन्हें बंद करने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से कहा, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहते हैं कि जब आप सामाजिक सद्भाव और कुपोषण की बात करते हैं तो आधार कार्ड अनिवार्य करने की आड़ में इन कल्याणकारी योजनाओं को बंद क्यों करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मोदी सरकार से आईसीडीएस, मध्याह्न भोजन और आपदा पीड़ितों को मुआवजे जैसी सामाजिक कल्याण योजनाओं के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने के फैसले पर एक बार फिर पुनर्विचार करने को कहा है। उन्होंने दावा किया कि भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए भी आधार अनिवार्य किया जाएगा।