नई दिल्ली, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी (आप) के उस आरोप का खंडन किया है कि 500 व 2000 रुपये के नये नोट छापने का अनुबंध काली सूची वाली एक कंपनी को दिया गया है।
जेटली का कहना है कि आप के झूठे सोशल मीडिया अभियान में जिस कंपनी का नाम है उससे उनके मंत्रालय का कोई लेनादेना नहीं है। जेटली ने ट्वीटर पर लिखा है, आप का सोशल मीडिया पर एक झूठा अभियान। अभियान में जिस ब्रिटिश कंपनी का नाम लिया गया है उससे वित्त मंत्रालय का कोई लेना देना नहीं। आप का आरोप है कि नोट छापने का ठेका काली सूची वाली एक कंपनी को दिया गया है।