आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नेता संजय सिंह के अलावा सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आप की पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी कल इन तीनों के नाम पर मुहर लगाएगी, जिसके बाद अगले दिन चार जनवरी को ये सभी नामांकन दाखिल करेंगे.
दिल्ली में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होंगे. वहीं इसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख पांच जनवरी है. 70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा में आप के 66 विधायक हैं, इसलिए उसे तीनों सीटें जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी.वरिष्ठ आप नेता कुमार विश्वास और आशुतोष का नाम भी राज्यसभा के लिए चल रहा था. विश्वास काफी आक्रामक तरीके से अपने चयन के लिए प्रचार भी कर रहे थे.
पिछले दिनों विश्वास के कुछ समर्थक उन्हें राज्यसभा भेजे जाने की मांग करते हुए आप के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए थे. सूत्रों के मुताबिक, विश्वास का यही बगावती रुख पार्टी नेताओं को पसंद नहीं आया और उनका नाम खारिज कर दिया गया है और उनकी जगह एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है.