नई दिल्ली, कांग्रेस पार्टी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश आम बजट को केवल शायरी और बयानबाजी वाला बजट करार दिया। कांग्रेस के अनुसार इस बजट से किसानों और गरीबों को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी।
बजट पेश होने के बाद सदन से बाहर आकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, देश के किसानों और गरीबों के लिए यह बजट निराशाजनक है क्योंकि इसमें इन लोगों के लिए कुछ नहीं है। राहुल गांधी ने कहा, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने भाषण में सिर्फ शायरी की है। सरकार की ओर से यह फुसफसी फुलझड़ी थमाने जैसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले बुलेट ट्रेन लाने की घोषणा की थी जो अब तक नही आई। उल्टे उनके शासनकाल में रेल दुर्घटनाएं बढ़ गईं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि बजट से बहुत उम्मीदें थीं लेकिन यह बयानबाजी के अलावा कुछ साबित नहीं हुआ। न तो नई नौकरियों का ऐलान, न रेलवे पर कोई खास ध्यान। केवल सरकारी योजना पर ही भारी खर्च किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि बजट में कुछ भी खास नहीं है।