नयी दिल्ली, सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गो को स्वास्थ बीमा मुहैया कराने के मकसद से शुरु की गई ‘‘आयुष्मान भारत योजना’’ के संबंध में दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल के रेजिडेंट डाक्टरों का महासंघ (फेडरेशन) ‘फोरडा’ 22 अक्ट्रबर को एक परिचर्चा का आयोजित करने जा रहा है।
इस योजना के संबंध में चिकित्सकों की आशंकाओं एवं प्रश्नों का समाधान किया जाएगा ताकि इस कार्यकम में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। फेडरेशन आफ रेजिडेन्ट डॉक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (फोरडा) के अध्यक्ष सुमेध सदानशिव ने बताया, ‘‘सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर डॉक्टरों के बीच कई प्रश्न रहे हैं।
वे सही तरीके से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को उसके अंजाम तक ले जाने में सक्रिय भूमिका निभा सकें इसे ध्यान में रखते हुए इस परिचर्चा को आयोजित करने का फैसला किया गया है। अस्पताल के प्रेक्षागृह में दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक इस कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें आयुष्मान भारत योजना के निदेशक इंदु भूषण मुख्य अतिथि होंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में पीजीआईएमईआर एवं आरएमएल अस्पताल के डीन राजीव सूद शिरकत करेंगे।