आरएलडी ने जारी की 35 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

ajit_1484995434उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन बनाने की कवायद को बड़ा झटका लगा है. गठबंधन के दो संभावित घटक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच राष्ट्रीय लोक दल को शामिल करने पर सहमति नहीं बन पाई.

जिसके बाद शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल ने अपने 35 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने उम्मीदवारों की यह लिस्ट जारी की है.

वहीं सपा के बागी विधायक गुड्डू पंडित को रालोद ने बुलंदशहर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

जानकारी हो कि पिछले कई दिनों से सपा,कांग्रेज और आरएलडी के बीच यूपी चुनाव के लिए गठबंधन की चर्चा चल रही थी.

बता दें, कि राज्य की कुल 403 विधानसभा सीटों में से करीब 300 पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी सपा ने रालोद के साथ गठबंधन की संभावना को यह कहकर नकार दिया कि वह केवल कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी.

पढ़े उम्मीदवारों के नाम

r1r2

Related Articles

Back to top button