Breaking News

आरएसएस और ‘हिंदू वाहिनी सेना’ के जवाब में, लालू प्रसाद के बेटे ने बनाया नया संगठन

Tej-Pratap
पटना, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बिहार में धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) का गठन किया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप ने मंगलवार को नए संगठन की घोषणा करते हुए कहा कि डीएसएस में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मों के लोग तथा दलित, पिछड़ा, आदिवासी आदि सभी शामिल होंगे और यह संगठन आरएसएस और योगी आदित्यनाथ के संगठन ‘हिंदू वाहिनी सेना’ का मुकाबला करने को तैयार है.
राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप ने  नए संगठन की घोषणा करते हुए कहा कि देश मे सामाजिक न्याय की लड़ाई अब डीएसएस के द्वारा लड़ी जायेगी. आरक्षण हमारा जन्मसिद्घ अधिकार है. हम आरएसएस की मनमानी नहीं चलने देंगे.तेजप्रताप ने  कहा कि डीएसएस आरक्षण के मुद्दे पर आरएसएस को खदेड़ देगा. उन्होने बताया कि डीएसएस को राष्ट्रीय स्तर पर फैलाया जाएगा. सभी राज्यों मे डीएसएस का विस्तार किया जायेगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *