लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरक्षण मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि अन्य पिछड़े वर्ग को मिल रहा आरक्षण के प्रतिशत का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अन्य पिछड़े वर्ग की आबादी का अनुपात, दिये जा रहे आरक्षण तमिलनाडु में जब 70 प्रतिशत आरक्षण हो सकता है तो बाकी जगह इसका दायरा क्यों नहीं बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आरक्षण के प्रतिशत का दायरा बढ़ाया जाना चाहिए। मोदी सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग को सांविधानिक दर्जा दिये जाने पर आरक्षण की नीति पर अखिलेश यादव ने कहा कि पहले नौकरी तो मिले।
इससे पहले, सपा मुख्यालय पर आयोजित पाल समाज की बैठक मे भी उन्होने कहा था कि समाजवादी पार्टी आरक्षण की पक्षधर है और जातीय जनगणना की मांग करती है। जिससे पिछड़े वर्ग को उनकी आबादी के अनुपात मे आरक्षण दिया जा सके।