नयी दिल्ली, विपक्षी दलों के भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन ( इंडिया) ने कुछ समाचार चैनलों के एंकरों के नाम जारी कर उनके कार्यक्रम में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजने का निर्णय लिया है।
गठबंधन ने गुरुवार यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी और बताया कि उसके सभी घटक दलों ने सूची में शामिल एंकरों द्वारा संचालित न्यूज़ चैनल की चर्चा में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजने का फैसला लिया है। सभी घटक दलों से इस फैसले का कड़ाई से पालन करने पर सहमति जताई है।
गौरतलब है कि गठबंधन की सबसे महत्वपूर्ण समन्वय समिति की दो दिन पहले यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार के घर पर हुई पहली बैठक में तय किया गया था कि कुछ एंकरों के कार्यक्रम में गठबंधन के प्रतिनिधियों को नहीं भेजा जाना चाहिए।
इस फैसले को आगे बढ़ते हुए आज गठबंधन में एंकरों के नाम भी घोषित कर दिए।