Breaking News

इंदौर में कोरोना के 788 नए रिकॉर्ड मामले, 3 की मौत

इंदौर, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 13.92 प्रतिशत की संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) से रिकॉर्ड 788 नए मामले सामने आने के अलावा तीन संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार रविवार को कुल 5657 सैंपल की जांच की गई। इनमें 788 नए मामले सामने आए। जिले के विभिन्न अस्पतालों में उपचाररत 402 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिए गया। इसके फलस्वरूप जिले में रविवार तक उपचाररत संक्रमितों (एक्टिव केस) की संख्या 5589 तक जा पहुंची है।

जिले में अब तक 9,50,669 संदेहियों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें अब तक सामने आए कुल 73,224 संक्रमितों में से उपचार के बाद 66,661 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कोरोना के कारण मृतकों की संख्या 974 तक जा पहुंची है। जिले में युद्धस्तर पर 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का कोरोना टीकाकरण का कार्य जारी है।