संयुक्त राष्ट्र, जी-77 की अध्यक्षता थाईलैंड से इक्वाडोर को मिल गई है। जी-77 संयुक्त राष्ट्र संघ में चीन सहित 134 विकासशील देशों के हितों को बढ़ावा देता है। इक्वाडोर के राष्ट्रपति रफायेल कोरेया ने कल हस्तांतरण समारोह में कहा कि समूह सामाजिक और आर्थिक समानता को बढ़ावा देना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल तभी हो सकता है जब गरीबी, असमानता और बहिष्कार को समाप्त किया जाए और लोग संप्रभुता, गरिमा और शांति के साथ साथ रहें।
थाईलैंड के विदेश मंत्री डोन प्रामुडविनई ने कहा कि उनके देश ने वर्ष 2016 में इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि विकास, सुशासन और पर्यावरण के संरक्षण को बढ़ावा देने के वास्ते वर्ष 2030 के लिए संयुक्त राष्ट्र के 17 लक्ष्यों का कार्यान्वयन कैसे किया जाए।