बेंगलुरु, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान हिली को करारा जवाब देते हुए कुछ याद दिलाया है। दरअसल भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरा टेस्ट जीतने के प्रेस को संबोधित कर रहे थे जब उनसे पूछा गया कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हिली ने कहा है कि उनके मन में कोहली को लेकर सम्मान खत्म हो रहा है तो विराट ने कहा कि भारत में सवा सौ करोड़ लोग हैं जो मुझे प्यार करते हैं। एक आदमी से मेरी जिंदगी पर कोई असर नहीं पड़ता। विराट ने हिली के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्होंने मेरे बारे में यह कहा कि मेरा अंपायरों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है।
आप यूट्यूब पर सर्च कीजिए। एक मैच में जब उन्हें लेग साइड पर आउट दिया गया था तो उन्होंने क्या किया था। वह देखिए, उसके बाद मुझसे फिर यही सवाल पूछिएगा। दरअसल विराट जिस मुकाबले का जिक्र कर रहे है वह साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंचुरियन में साल 1997 खेला गया था। इस मैच में हिली को लेग साइड पर फ्लिक करते वक्त विकेटकीपर डेव रिचर्डसन ने लपक लिया और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। लेकिन हीली का मानना था कि गेंद पैड पर लगी है। वह पैवेलियन के पूरे रास्ते अपनी नाराजगी जताते रहे, जाते-जाते एक बार तो उन्होंने दर्शक दीर्घा की तरफ भी बैट दिखाया और जैसे ही वो ड्रेसिंग रूम पहुंचने वाले थे उन्होंने अपना बल्ला फेंक दिया। ये मैच ऑस्ट्रेलिया हारा था और हिली को निलंबित किया गया था। ये वीडियो आप भी देख सकते है।