इराक में हिंसक झड़प में दो आईएस आतंकवादी ढेर, तीन घायल..
May 28, 2019
बगदाद, इराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों और किसानों के बीच हुई हिंसक झड़प में दो आतंकवादी मारे गये और तीन नागरिक घायल हो गए। स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
शहर के मेयर मोहम्मद अल-ओबेदी ने बताया कि इराक के पूर्वी प्रांत दियाला में सोमवार शाम यह झड़प शुरू हुई। जब आईएस आतंकवादियों ने किसानों पर हमला किया उस समय वह प्रांतीय राजधानी बुक्वा के उत्तर में अल-अधिम शहर में गेहूं काट रहे थे। यह शहर बगदाद से लगभग 65 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने घटना स्थल से भागने से पहले फसल काटने वाली मशीन को आग के हवाले कर दिया। आतंकवादियों ने हाल ही में सलाहुद्दीन, नीनवे, दीयाला और किरकुक प्रांतों में किसानों से कर वसूलने और उन्हें मारने तथा उनके खेतों और जंगलों को जलाकर आतंक फैलाया है।
वर्ष 2017 के अंत में इराक को इस्लामिक स्टेट से मुक्त कराने के बाद देश की सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार आया है। इराक़ी सुरक्षा बलों ने पूरे देश से आईएस आतंकवादियों के सफाये का दावा किया है।