Breaking News

इस जिले में विषाक्त भोजन से कई लोग बीमार

जयपुर,  राजस्थान के दौसा जिले में भोजन करने के बाद पेटदर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत करने पर करीब 35 लोगों को राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिये भर्ती करवाया गया। छह लोगों का उपचार अभी भी जारी है।

दौसा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओ पी बैरवा ने बताया कि जिले के बडियान मोहल्ले से एक बारात जयपुर के राजपूताना भवन में सोमवार रात खाना खाने के बाद वापस लौटी थी। बारात के दौसा पहुंचने पर दुल्हन सहित 35 लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उन्होंने बताया कि सभी बाराती दौसा जिले के बडियान मोहल्ले के रहने वाले थे। कल रात बारातियों ने मांसाहार के साथ साथ मिश्री मावे का सेवन किया था। आशंका है कि गर्मी के कारण मावा शायद दूषित हो गया था जिसके कारण लोगों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती अधिकतर लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया, लेकिन अस्पताल में छह लोग उपचाराधीन है। भोजन के नमूनों की जांच की जा रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com