Breaking News

इस दिन रिलीज होगी स्पाइडरमैन की दो फिल्में

लॉस एंजिलिस,  मार्वेल स्टूडियो ने स्पाइडर मैन की दो फिल्मों की रिलीज की तारीख की घोषणा की है। वैरायटी के मुताबिक पहली फिल्म 10 जुलाई 2020 को और दूसरी दो अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी। हालांकि स्टूडियो ने फिल्मों से जुड़ी जानकारी साझा नहीं की है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि पहली फिल्म जारेड लेटो अभिनीत मोरबियस हो सकती है। दूसरी फिल्म पिछले महीने रिलीज हुई टॉम हार्डी की फिल्म वेनम का सीक्वेल होगी। खराब रिव्यू के बावजूद वेनम दुनियाभर में 57 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और चीन के सिनेमाघरों में अभी भी चल रही है।