लखनऊ, यूूूूपी निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. 16 मे से 10 नगर निगमों मे जहां भाजपा ने जीत दर्ज की है , वहीं एक नगर निगम मे बीएसपी का मेयर चुना गया है.
यूपी में 22, 26 और 29 नवंबर को वोटिंग हुई. इस चुनाव में 16 नगर निगम 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए थे. अलीगढ़ नगर निगम मे मेयर पद पर बसपा प्रत्याशी ने बाजी मार ली है. बसपा मेयर प्रत्याशी मो.फुरकान ने 11990 वोटों से जीत दर्ज की है.
शुरूआत मे बसपा 5 नगर निगमों मे आगे चल रही थी लेकिन बाद मे भाजपा प्रत्याशी ने इनमे से तीन पर लीड ले ली. बसपा मात्र दो नगर निगमों मे आगे मे आगे रह गई. जिसमे अलीगढ़ नगर निगम भी शामिल है.
यूपी निकाय चुनाव के नतीजों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने इन चुनावों में प्रचार की शुरुआत 14 नवंबर को अयोध्या से की थी, एक महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 रैलियां कीं, इस दौरान वो सभी 16 ज़िलों में गए जहां नगर निगम चुनाव हुए. 2012 में मेयर चुनाव में बीजेपी ने 12 में से 10 सीटें जीती थीं.