बेंगलुरु, सोने के कारोबार में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स को संयुक्त अरब अमीरात से 929 करोड़ रूपए के सोने तथा हीरे जड़ित आभूषण एवं सिक्कों के निर्यात का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने आज बताया कि इस ऑर्डर के लिए गहनों तथा सिक्कों का निर्यात उसकी बेंगलुरु स्थित विनिर्माण इकाई में किया जायेगा। उसे ऑर्डर की आपूर्ति मार्च 2017 तक करना होगा। उसने बताया कि इस ऑर्डर के साथ उसके पास अभी 36,523 करोड़ रूपए के ऑर्डर हैं। कंपनी के अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि वैश्विक बाजार में अस्थिरता के बीच हमारी कंपनी को अंतर्राष्ट्रीय बाजार से लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। हमारा फोकस पोर्टफोलियो के विकास पर है और हमें विश्वास है कि अगले दो-तीन साल में कंपनी परिचालन लाभ बढ़ाने में सफल रहेगी।