इस साल खिताब की रेस को रेफरियों ने प्रभावित किया: पिके

मेड्रिड, स्पेन के फुटबाल क्लब-बार्सिलोना के डिफेंडर जेरार्ड पिके का मानना है कि इस बार के स्पेनिश लीग खिताब को विजेता तक पहुंचाने में रेफरियों की अहम भूमिका रही है। मैं गंभीर रूप से यह मानता हूं कि स्पेनिश लीग का खिताब जीताने में रेफरियों की अहम भूमिका रही है, लेकिन ऐसा कहकर मैं अपने आप का बचाव नहीं कर रहा हूं।

पिके ने कहा, उन्होंने  खिताब जीता और अब हमें इस पेज को पलट कर आगे बढ़ने की जरूरत है। पिके ने साथ ही माना कि कुछ मैच ऐसे थे जहां उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और टीम के सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस साल का अनुभव वीडियो रेफरी तकनीक को लागू करने में मददगार साबित होगा।

बार्सिलोना के कोच लुइस एनरिक तीन सत्र के बाद क्लब से विदा ले रहे हैं। पिके ने उनके बारे में कहा, वह अच्छी विदाई के हकदार हैं क्योंकि वह क्लब के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ कोचों में से एक हैं। उनकी विदाई ट्रॉफी के साथ होनी थी। यह तीन सत्र शानदार रहे।

Related Articles

Back to top button