ईवीएम मशीन मे गड़बड़ी करके, बसपा को कमजोर किया गया-मायावती
December 2, 2017
जयपुर, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ईवीएम मशीन में गडबड़ी का भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम मशीन मे गड़बड़ी करके यूपी में बसपा को कमजोर किया गया है। हर चुनाव में बसपा को कमजोर करने के प्रयास होते हैं।
मायावती ने ईवीएम मशीन में गडबड़ी का आरोप लगाते हुए लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की आशंका जताते हुए कहा कि मोदी सरकार घटती लोकप्रियता को देखते हुए जल्दी चुनाव करवा सकती है। उन्होंने राजस्थान विधानसभा के चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव कराए जाने संभावना जताते हुए कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। मायावती ने कहा कि ईवीएम मशीन मे गड़बड़ी करके यूपी में बसपा को कमजोर किया गया, हर चुनाव में बसपा को कमजोर करने के प्रयास होते हैं।
मायावती ने राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी विपक्ष को खत्म करने के लिए सरकारी मशीनरी का कर दुरुपयोग रही है। मायावती ने आरोप लगाया कि देश को विपक्ष मुक्त करने के नाम पर ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरूपयोग किया जा रहा है। इमरजेंसी से भी अधिक हालात खराब होने का आरोप लगाते हुए मायावती ने मीडिया को कमजोर करने का भाजपा पर आरोप लगाया।
मायावती ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी पर केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि इसका देश पर उल्टा असर हुआ है। जीएसटी और नोटबंदी से देश में गरीबी और बेरोजगारी का माहौल पैदा हो गया है। बीजेपी का जुमला ‘सबका साथ सबका विकास’ जुमला ही बनकर रह गया है।
मायावती ने मोदी सरकार पर आरक्षण को खत्म करने की मंशा रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण खत्म करने के नए-नए तरीके निकाल रही है। उन्होने कहा कि बसपा दलित, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों इन तीनों वर्गों के कल्याण के लिए कृत संकल्प है। भाजपा सहित अन्य पार्टियां चाहे वंचित प्रतिनिधियों को राष्ट्रपति,सीएम और मंत्री क्यों ना बना दे, ये लोग पदों पर पहुंचकर वंचितों का भला नहीं कर सकते । उन्होंने दलितों पर अत्याचार बढऩे का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में तो दलितों एवं अल्पसंख्यकों की पुलिस थानों में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होती, जबकि यूपी में बसपा के शासन में दलित, अल्पसंख्यक सहित हर वर्ग की सुनवाई होती थी।