ई-केवाईसी के अभाव में करीब 4 लाख लोग होंगे राशन से वंचित

इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में करीब 4 लाख लोग ई-केवाईसी के अभाव में राशन से वंचित हो सकते है। इटावा के जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि ई-केवाईसी अभी तक नहीं कराने वाले लाभार्थियों की सूची जिले के सभी राशन डीलरों को सौंपी गई है। उनसे कहा गया है कि समय से सभी की ई-केवाईसी कराएं अन्यथा उन्हें मुफ्त राशन योजना से वंचित होना पड़ सकता है।

सरकार की योजना के तहत मुफ्त राशन पाने के लिए अब ईकेवाईसी जरूरी होगा। ऐसा न करने पर राशन नहीं मिलेगा। इसके बाद भी इटावा जिले में 3 लाख 92 हजार 224 उपभोक्ताओं ने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है। इसके चलते इन्हें खाद्यान्न मिलने पर संकट आ जाएगा। हालांकि इसके लिए विभाग की ओर से काफी प्रयास किया जा रहा है, इसके बावजूद इतनी बड़ी संख्या में अभी तक उपभोक्ताओं ने ईकेवाईसी नहीं कराई है।

इटावा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था के अंतर्गत तीन नगर पालिका व तीन नगर पंचायत सहित 692 गांव में 11 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बनाए गए हैं। इटावा जिले में 3 लाख 92 हजार 224 राशन कार्ड के लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि निर्धारित समय के अंदर लाभार्थियों की ओर से ई-केवाईसी नहीं कराई जाती है तो उन्हें नए साल से मुफ्त राशन योजना से वंचित रहना पड़ सकता है।

इस संबंध में सभी राशन डीलरों को लाभार्थियों की सूची मुहैया कराई गई है। जनपद में कुल राशन कार्ड धारकों के माध्यम से कुल 11,90,912 लाभार्थी राशन का लाभ लेते हैं। इनमें पात्र गृहस्थी के 10,48,911 व अंत्योदय के 1,42,001 उपभोक्ता शामिल हैं।

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी लाभार्थियों को शासन से मिलने वाले खाद्यान्न का लाभ लेना है तो उन्हें केवाईसी करानी होगी। इसके लिए शासन की तरफ से जिले भर में स्थापित कोटे की दुकानों पर पास मशीनों को मुहैया कराया गया है। अभी तक जिले के 65 प्रतिशत यानी कि 7,92,327 उपभोक्ताओं ने ही ई-केवाईसी करवाई है। बचे हुए 3,92,224 उपभोक्ता बिना ई-केवाईसी के राशन ले रहे हैं। अब नए साल से ऐसे उपभोक्ताओं को राशन व्यवस्था से वंचित रहना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button