मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एक बदमाश और पुलिसकर्मी घायल हो गया।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भोपा पुलिस को शनिवार रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि करकाला के जंगल में कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस ने कमेड़ा मोड़ पर बदमाशों को घेर लिया।
खुद को घिर देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई जिसमें महताब नाम बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल महताब और उसके तीन साथियों मेहराज ,इस्लाम और बिजनौर निवासी रिषभ को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कांस्टेबल शाहिद भी घायल हुआ है।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से चार तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ चोरी आदि के पांच-पांच मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को छोड़कर तीनों बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।