Breaking News

उत्तर प्रदेश में 11 और 12 फरवरी को वकीलों का कार्य बहिष्कार

देवरिया, उत्तर प्रदेश की सभी अदालतों में वकील 11 और 12 फरवरी को अपनी मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार करेंगे। कार्य बहिष्कार का आह्वान अखिल भारतीय बार काउंसिल ने किया है।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य एमण् त्रिपाठी ने रविवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 01 मार्च 2014 को गुजरात में वकीलों से वादा किया था कि प्रधानमंत्री बनने पर वह वकीलों के हित के लिये योजनाओं को लागू करेंगे।  त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री मोदी अपना वादा भूल गये।

देशभर के बार काउंसिल के साथ ही अखिल भारतीय बार काउंसिल ने श्री मोदी को इस बारे में पत्र भी लिखा था। इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिसके बाद 02 फरवरी को सभी बार काउंसिलों की बैठक में कार्य बहिष्कार का फैसला किया गया। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को वकील कार्य बहिष्कार कर संबंधित जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे। 12 फरवरी को राजधानी लखनऊ जाकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया जायेगा।